13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए चार माह से भटक रहे पशुपालक

मोहनपुर. बिजली की तार टूटकर गिरने से विगत चार माह पूर्व जिस पशुपालक की दो गर्भवती भैंसें जल कर मरी गयी थी, उसे आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया. सांसद नित्यानंद राय से लेकर तमाम जनप्रतिनिधयों ने उसे आश्वासन दिया, पर परिणाम अब भी शून्य ही है. जलालपुर गांव के रघुवीर राय की दो गर्भवती […]

मोहनपुर. बिजली की तार टूटकर गिरने से विगत चार माह पूर्व जिस पशुपालक की दो गर्भवती भैंसें जल कर मरी गयी थी, उसे आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया. सांसद नित्यानंद राय से लेकर तमाम जनप्रतिनिधयों ने उसे आश्वासन दिया, पर परिणाम अब भी शून्य ही है. जलालपुर गांव के रघुवीर राय की दो गर्भवती भैंसें बिजली की तार टूटने से दिसंबर के अंतिम हफ्ते में जल कर मरी थी. रघुवीर राय स्वयं पटना में रहकर मजदूरी करता है और यहां उसकी पत्नी अपने बच्चों के सहयोग से भैंस पाल रही थी. परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसके सारे परिश्रम पर पानी फेर दिया. उसके परिवार को करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ. उसे आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी. पटना में मजदूरी का काम छोड़कर अपने मुआवजे के लिए वह दर-दर भटक रहा है. परंतु सभी जगह सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं. जनवरी में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद नित्यानन्द राय ने उसी कार्यक्रम में मौजूद अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा को इस बारे मे पूछा, तो उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा था. पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. रघुवीर राय का परिवार भुखमरी का शिकार हो रहा है और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें