विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के टभका गांव के डोमी चौक के निकट रविवार की संध्या बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पतेलिया निवासी रजनीश कुमार से उसकी अपाची मोटरसाइकिल लूट ली. इस क्रम में अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग भी की गयी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रजनीश अपनी लाल रंग की जेएच01/1509 नंबर की अपाची मोटरसाइकिल से दलसिंहसराय जा रहा था. इसी क्रम में उजले रंग की अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और बाइक छीन ली.
विरोध करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि इस दौरान दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.