Advertisement
छह माह से नहीं मिला राशन
खानपुर : सरकारी योजना के तहत खाद्यान्न से वंचित लोग शनिवार को उग्र हो गये. प्रखंड के खानपुर दक्षिणी पंचायत के उदयपुर कॉलोनी के खाद्यान्न से वंचित लोगों ने जमकर आक्रोश जताया. लाभुकों ने पदाधिकारियों व डीलर पर उदासीनता रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत छह माह से हमलोगों को खाद्यान्न से […]
खानपुर : सरकारी योजना के तहत खाद्यान्न से वंचित लोग शनिवार को उग्र हो गये. प्रखंड के खानपुर दक्षिणी पंचायत के उदयपुर कॉलोनी के खाद्यान्न से वंचित लोगों ने जमकर आक्रोश जताया.
लाभुकों ने पदाधिकारियों व डीलर पर उदासीनता रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत छह माह से हमलोगों को खाद्यान्न से वंचित रखा गया है. बार बार मांग करने के बाद भी खाली हाथ लौटाना पड़ रहा है. छह माह पहले खाद्यान्न जब दी जा रही थी तो अब कौन सी परिस्थिति सामने आ गयी है कि हमलोगों को इस योजना से वंचित रखा गया है. लोगों ने यह भी कहा कि इस बीच कुछ लोगों को राशन मुहैया कराया गया.
लेकिन, अब भी करीब दो सौ लोगों को इससे दूर रखा गया है. पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर ऐसे वंचित लाभुकों ने बताया कि अगर सोमवार तक खाद्यान्न मुहैया नहीं करायी जायेगी तो प्रखंड आपूर्ति कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी पर बाध्य होना पड़ेगा.
प्रेमचंद्र पासवान, अशोक कुमार चौहान, राम नजर चौहान, लक्ष्मीनाथ महतो, श्रवण कुमार सिंह, राम शरण वर्मा, प्रतिमा देवी, राजबुनी देवी, पार्वती देवी, उषा देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की गयी है. इधर मुखिया शिव नारायण राय ने बताया कि पदाधिकारी से इसकी शिकायत की गयी है. इधर, एमओ भगेरन साह ने बताया कि इसकी जानकारी अब तक नहीं है. जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement