7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिक आइडी पर विकलांग यात्रियों को रियायती टिकट

समस्तीपुर : ट्रेनों में सफर करने वाले विकलांग यात्रियों को अब आरक्षण केंद्र में टिकट के लिए कतार में नहीं लगना होगा़ उन्हें रियायत की सुविधा ई-टिकट पर भी मिलेगी़ इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन रियायती टिकट खरीद सकेंग़े बस उन्हें रेलवे से यूनिक आइडी लेना […]

समस्तीपुर : ट्रेनों में सफर करने वाले विकलांग यात्रियों को अब आरक्षण केंद्र में टिकट के लिए कतार में नहीं लगना होगा़ उन्हें रियायत की सुविधा ई-टिकट पर भी मिलेगी़ इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन रियायती टिकट खरीद सकेंग़े बस उन्हें रेलवे से यूनिक आइडी लेना होगा़
उत्तर रेलवे में पायलट परियोजना के तहत शुरू इस योजना को समस्तीपुर समेत देशभर में लागू करने के आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर टैफिक कमर्शियल (सामान्य) डॉ एसके अहिरवार ने जारी कर दिये हैं. रेलवे की ओर से जारी होनेवाले यूनिक आइडी कार्ड आरक्षण केंद्र व सामान्य टिकट के लिए भी मान्य होगा़ रियायती ई-टिकट के लिए विकलांग यात्रियों को रेलवे यूनिक आइडी नंबर जारी करेगा़ विकलांगता प्रमाणपत्र के साथ फोटोयुक्त पहचानपत्र जारी होंग़े इसमें यूनिक आईडी नंबर रहेगा़ इस नंबर के आधार पर ही ऑनलाइन टिकट ले सकेंग़े विकलांग प्रमाणपत्र के आधार पर रेलवे की ओर से जारी होनेवाले पहचानपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को डीआरएम कार्यालय में प्रमाणपत्र के साथ फोटोयुक्त पहचानपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, निवास स्थान प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट फोटो लाना होगा़
सीनियर डीसीएम को दिये आवेदन के आधार पर रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक विकलांग प्रमाणपत्र की सत्यता जांच करने संबंधित अस्पताल जाएंग़े प्रमाणपत्र की सत्यता जांच के बाद वाणिज्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर सीनियर डीसीएम रियायती कार्ड जारी करेंग़े विकलांग यात्रियों के लिए रियायती आरक्षित टिकट रद कराने के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है़ रिफंड नियम भी आम यात्रियों के तर्ज पर ही होगा़ रियायती टिकट पर सफर करने वाले यात्री के फोटोयुक्त पहचानपत्र का विस्तृत ब्योरा आरक्षण चार्ट में दर्ज रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें