समस्तीपुर. भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं. यूएफओ के माध्यम से गुरुवार को इस वर्ल्ड कप का सबसे अहम मैच का सीधा प्रसारण भोला व लक्ष्मी टॉकिज के पर्दे पर किया जायेगा. भोला सिनेमा के राजेश सिंह ने बताया कि खेल प्रेमियों के उमंग को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए टिकट दर भी काफी कम रखा गया है. वहीं लक्ष्मी टॉकिज के रौशन कुमार ने बताया कि बिजली व्यवस्था खेल प्रेमियों की उमंग में कोई खलल पैदा न करें, इसके लिए बड़े पर्दे पर क्रिकेट दिखाने का फैसला लिया गया है. इधर, खेल प्रेमियों का उत्साह भी चरम पर है. विगत मंगलवार से ही हार जीत को लेकर कयास का दौड़ जारी है. ऐसे खेल प्रेमियों की माने तो फाइनल का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही होगा. क्रिकेट से जुड़े खिलाडि़यों का कहना है कि होम ग्राउंड होने का लाभ ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों को मिल सकता है. लेकि न, भारतीय टीम का पलड़ा भी कमजोर नहीं है. वहीं बाजारों में सेमीफाइनल के इस मुकाबले को लेकर तरह तरह से जीत हार पर सट्टा लगाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्रिकेट का टशन देखने को मिलेगा बड़े पर्दे पर
समस्तीपुर. भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं. यूएफओ के माध्यम से गुरुवार को इस वर्ल्ड कप का सबसे अहम मैच का सीधा प्रसारण भोला व लक्ष्मी टॉकिज के पर्दे पर किया जायेगा. भोला सिनेमा के राजेश सिंह ने बताया कि खेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement