27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन : अभ्यर्थियों का काउंसेलिग आज से

समस्तीपुर.जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा बुधवार से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े सीटों के विरुद्ध काउंसेलिग की प्रक्रिया शुरू करेगी. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में प्रकाशित हैं, उनके सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन काउंसेलिग के […]

समस्तीपुर.जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा बुधवार से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े सीटों के विरुद्ध काउंसेलिग की प्रक्रिया शुरू करेगी. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का नाम मेधा सूची में प्रकाशित हैं, उनके सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन काउंसेलिग के क्रम में सत्यापित की जायेगी. काउंसेलिग की सभी प्रक्रिया आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में विषयवार बनाये गये काउंटरों पर शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद बनी अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति की बैठक में की जायेगी. यह बैठक 30 मार्च को आयोजित की जायेगी. इसके बाद 31 मार्च को आरक्षण रोस्टर के अनुसार विद्यालय पदस्थापन के लिए पत्र निर्गत किया जायेगा. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि काउंसेलिग की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जारी रहेगा. अभ्यर्थी एसटीइटी के मूल अंक प्रमाण पत्र, चार फोटो, सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक व प्रशिक्षण महाविद्यालय से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे. बताते चले कि जिप माध्यमिक में 190 व उच्चतर माध्यमिक में 389 पद विषयवार रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें