19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दयानंद दिनमनपुर दक्षिणी से जीते

समस्तीपुर : जिले के पैक्स परिणामों ने कहीं खुशी लायी तों कही उदासी छायी रही. विगत एक माह से चल रही चुनावी सरगरमी शनिवार को अपनी चरम पर पहुंच गयी. जैसे ही आठ बजे वैसे ही मतपेटियों में उम्मीदवारों की बंद किस्मत खुलने लगी. इस अवसर पर जिला प्रशासन नें दस मतगणना केंद्र पर 35 […]

समस्तीपुर : जिले के पैक्स परिणामों ने कहीं खुशी लायी तों कही उदासी छायी रही. विगत एक माह से चल रही चुनावी सरगरमी शनिवार को अपनी चरम पर पहुंच गयी. जैसे ही आठ बजे वैसे ही मतपेटियों में उम्मीदवारों की बंद किस्मत खुलने लगी.
इस अवसर पर जिला प्रशासन नें दस मतगणना केंद्र पर 35 टेबुलों पर मतगणना प्रारंभ की गयी. चुनाव परिणामों को जानने के लिये लोगों में उत्साह दिखा. जैसे जैसे परिणाम आने लगें मतगणना केंद्र पर रंग अबीर के बादल छाने लगे. बतातें चलें कि शुक्रवार को 25 पैक्सों पर चुनाव कराये गये थे.
पूसा : विशनपुर बथुआ पैक्स में अध्यक्ष पद के लिये प्रमोद कुमार शर्मा ने लाल बाबू सिंह को 163 मतों से हराया. ठहरा पैक्स में जनार्दन कुमार ने राम संजीवन महतो को 3 मतों से हराया. चकलेवैनी में रुद्रदेव नारायण सिंह ने चंदन कुमार को 115 मतों से हराया. कुबौली राम में राकेश कुमार ने शिवाकांत सिंह को 173 मतों से हराया.
इसी तरह गंगापुर पैक्स में श्याम कुमार चौधरी ने मनोज कुमार को 116 मत,चंदौली में प्रेम कुमार झा ने जगदीश गिरि को 202 मतों से ,महमदा पैक्स में राजीव कुमार ने विनय कुमार राय को 100 मतों से हराया. धोवगामा में मनोहर कुमार ठाकुर क ो निर्विरोध चयन किया गया.
रोसड़ा : सोनुपुर दक्षिणी पैक्स में सुरेश कुमार यादव ने रामदयाल महतो को 400 मतों से, भिरहा दक्षिणी में विभाकर राय ने बलराम राय को 56 मतों से हराया. सदस्य पद के लिये बसंत कुमार, सुनील पासवान, रुपाली देवी, राम बालक महतो व भिरहा पश्चिम से नरेश चौधरी को र्निवाचित घोषित किया गया.
विभूतिपुर: प्रखंड में भरपुर पटपारा में अमित कु मार शंभू जी, आलमपुर में अभिषेक कुमार, सिंधिया उत्तर में नरेश राय, बेलसंडी तारा में सुनील कुमार सिंह, भुसवर बसौना में सरोज कुमार, के राई में रामदयाल कुशवाहा, विभूतिपुर उत्तर में नथुनी महतो, महिषी में अजीत कुमार सिंह, कल्याणपुर उत्तर में पप्पु कुमार राय,चोरा टभका में मुकेश कुमार सिंह,मंदा गंगौली में यशवंत कुमार राय, टभका दक्षिण में पवन कुमार चौधरी, विभूतिपुर पूरब में राकेश कुमार दास, महमदपुर सकरा में प्रमोद प्रभाकर, बोरिया में अजय ठाकुर, मुस्तफापुर में पवन कुमार सिंह व चकहबीब में राम नाथ सिंह चुनाव जीते. उजियारपुर:हरपुर रेवाडी पैक्स में सुभाष कुमार कौशिक व चैता दक्षिणी में रघुवंश राय चुनाव जीते. इसी तरह कल्याणपुर में ध्रुवगामा पैक्स में आदित्य कुमार ने अनिरुद्ध कुमार को हराया.सोरमार में व्रजेश रौशन ने मनोज झा को, सैदपुर में प्रेमनाथ ठाकुर ने अशोक दास को व नामापुर पैक्स में राजेश कुमार नें मुकुल कुमार मणि को पराजित किया.
मोरवा : प्रखंड के दो पंचायत में होने वाली पैक्स चुनाव का मतगणना शनिवार को संपन्न हो गया. बता दें कि शुक्रवार को मोरवा प्रखंड के दोनो पंचायत बनवीरा एवं गुनाई बसही में पैक्स चुनाव हुआ था. जिसमें बनवीरा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार दीपक कुमार चौधरी, विनीता देवी एवं जवाहर चौधरी ने अपना किस्मत आजमाया. दीपक कुमार चौधरी 36 मत से विजयी घोषित किए गए.
नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी के विजयी होने पर उनको बधाई देने वालों में उप मुखिया मुन्ना कुमार, राजीव चौधरी, रामानन्द यादव, रघुवीरा राय, रंजन कुमार, चुनचुन कुमार दास, विनोद राय, राजकेश्वर पासवान, अजय कुमार राय सहित दर्जनों लोग शामिल थे. वही गुनाई बसही पंचायत में पांच उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से रासमणि सहनी 21 मत से विजयी घोषित किये गये. विजयी उम्मीदवारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मोरवा अरविंद कुमार सिंह द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर एआरओ सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर, ताजपुर थाना प्रभारी अभिषेक अंजन अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.
मोहिउद्दीननगर : कल्याणपुर पूरब पैक्स अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में शनिवार को मतगणना की समाप्ती पर दिलीप कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार महतो 177 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद को हासिल किया़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बबलू कुमार के द्वारा चुनाव जीते प्रत्याशी को प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया.
खानपुर : प्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी दयानंद झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्रकांत चौधरी को तीन मतों से परास्त कर अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमा लिया. बीडीओ गौरी कुमारी ने दयानंद झा को विजयी घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विजयी प्रत्याशी दयानंद झा को कु ल 334 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहे इंद्रकांत चौधरी को 331 मत प्राप्त हुआ.
वहीं जानकारी के अनुसार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शंभू चौधरी 318 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि प्रत्याशी अमरनाथ चौधरी को महज 32 मत से ही संतोष करना पड़ा. वहीं 67 मत को अवैध घोषित किया गया. बताया गया प्रथम मतगणना से प्रत्याशी संतुष्ट नहीं दिखे. इसके कारण दोबारा मतगणना की गयी. इस दौरान ऑब्र्जवर प्रभात कुमार, एएसआइ हीरालाल प्रसाद यादव, बीएओ राम प्रसाद सिंह, जीपीएस विनोद कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल तैनात थे. इधर जीत की खुशी में समर्थकों ने जमकर खुशी मनाते हुए अबीर गुलाल से होली खेली.
ताजपुर : स्थानीय पंचायत समिति भवन परिसर में मतगणना के बाद पैक्स चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हरिशंकरपुर बघौनी से पैक्स अध्यक्ष के रूप में दिनेश राय ने 18 मतों से अपने निकटतम उम्मीदवार विश्वनाथ साह को हरा दिया है. दिनेश राय के कुल 164 एवं विश्वनाथ साह को 146 मत प्राप्त हुए. वहीं भेरोखड़ा पंचायत में दो उम्मीदवारों के बीच तीन मतों के मामूली अंतर होने के कारण दोबारा गिनती करायी गयी. दुबारा कराये गये गिनती में अध्यक्ष पद के मो़ कुर्बान को 151 एवं राजीव कुमार को 146 मत हासिल हुए थे. पांच मतों से मो़ कुर्बान भेरोखड़ा पैक्स से निर्वाचित घोषित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें