11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने जविप्र की बैठक में दिये कई निर्देश

कालाबाजारी करनेवालों की खैर नहींशाहपुर पटोरी. अनुमंडल के तीन प्रखंडों के जविप्र विक्रेताओं की बैठक एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ ने कहा कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मई से कूपन के आधार पर […]

कालाबाजारी करनेवालों की खैर नहींशाहपुर पटोरी. अनुमंडल के तीन प्रखंडों के जविप्र विक्रेताओं की बैठक एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ ने कहा कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मई से कूपन के आधार पर होगा वितरण, वाटों की करायी जायेगी जांच, खाद्य सुरक्षा कानून का शत-प्रतिशत हो पालन, कालाबाजारी पर गिरेगी गाज, लाभुकों से करे अच्छा व्यवहार, रोस्टर के अनुसार पंचायतवार होगा खाद्यान्न का उठाव व वितरण, कम तौलने की शिकायत पर होगी कार्रवाई, निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर दर्ज होगी प्राथमिकी, अनियमितता बरते जाने वाले जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में डीसीएलआर नीरज कुमार, एडीएसओ दिनेशचंद्र मांझी, अजीत दास, संतोष कुमार, दुर्गा राय, हेमंत कुमार चौधरी, नंदलाल राय के अलावा पटोरी, मोहनपुर व मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सभी जविप्र विक्रेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें