27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निस्तारण की प्रतीक्षा में गली-मोहल्लों के कचरे

फोटो संख्या : 2* गली मोहल्लों में नहीं चला झाड़ू * निस्तारण की प्रतीक्षा में कचरेसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . होली तन-मन में उमंग भर कर चली गयी. लेकिन पर्व के दौरान घरों से निकले कचरे गली मोहल्लों में अपने निस्तारण की प्रतीक्षा में हैं. पर्व के अगले दिन यानी शनिवार को सड़कें अपनी सफाई की प्रतीक्षा […]

फोटो संख्या : 2* गली मोहल्लों में नहीं चला झाड़ू * निस्तारण की प्रतीक्षा में कचरेसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . होली तन-मन में उमंग भर कर चली गयी. लेकिन पर्व के दौरान घरों से निकले कचरे गली मोहल्लों में अपने निस्तारण की प्रतीक्षा में हैं. पर्व के अगले दिन यानी शनिवार को सड़कें अपनी सफाई की प्रतीक्षा करती रही. जगह जगह लगे कचरे के ढेर सफाई कर्मचारियों की बांट जोहता रहा. इस बीच शाम ढलने से पहले एक बार फिर घरों से निकले कचरे उन्हीं ढेरों पर आकर अपनी जगह बना गयी, जहां पहले से फेंके गये कचरे अपने निस्तारण की बांट जोह रहा था. हालांकि मुख्य सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही कम होने के कारण लोगों को उतनी परेशानी नहीं हुई, लेकिन गली मोहल्लों में रहने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कतें हुई. वे सफाई के लिए बरबस ही नगर परिषद की ओर नजर टिका गये. शायद उसकी सफाई गाड़ी आये और पर्व के दौरान निकले कचरे को उठा कर दूर ले जाये. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शहर के स्टेशन रोड, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार, पंजाबी कॉलोनी समेत अन्य हिस्सों में कई ऐसे जोन अब भी कचरे की गवाही दे रहे हैं, जिनका निस्तारण जरुरी हो गया है. ज्ञात हो कि करीब 70 हजार जनसंख्या वाले नगर परिषद में करीब 11 हजार मकान हैं. सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के पास 39 कर्मचारी हैं. नाला व सड़क सफाई के लिए करीब 61 कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा 56 झाड़ूकश भी हैं. जरुरत पड़ने पर निजी सफाई कर्मचारियों की भी सेवा ली जाती है. कचरा निस्तारण के लिए 5 ट्रैक्टर हैं. औसतन 62962 क्विंटल कचरा प्रतिदिन इन मकानों से बाहर आता है. पर्व के दौरान इसके वजन में इजाफा होना थोड़ा और लाजमी हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें