27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद शिवराम पुरनदाहा में पसरा सन्नाटा

डीएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजागांव में कैंप कर रहे पुलिस जवानशिवाजीनगर. स्थानीय ओपी के शिवराम पुरनदाहा गांव में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. लोग घटना का जिक्र करने तक से हिचक रहे हैं. इससे उनके अंदर भय साफ प्रतीत होने रहा है. हालांकि दूसरे दिन रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक गिरींद्र मोहन मौके पर पहुंच […]

डीएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजागांव में कैंप कर रहे पुलिस जवानशिवाजीनगर. स्थानीय ओपी के शिवराम पुरनदाहा गांव में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. लोग घटना का जिक्र करने तक से हिचक रहे हैं. इससे उनके अंदर भय साफ प्रतीत होने रहा है. हालांकि दूसरे दिन रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक गिरींद्र मोहन मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. घटना के बाबत पूरी जानकारी हासिल कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में लोगों की व्यथा को सुनते हुए डीएसपी ने निर्भीक होकर जीवन बसर करने को कहा. वैसे घटना के बाद से लगातार पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बावजूद गांव के जगदीश दास, ज्योति दास, कबूरती देवी समेत अन्य लोग एकजुट होकर रहियार दक्षिण के मुखिया वकील देवी से मिलकर टोले में स्थायी रुप से पुलिस चौकी बनवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की गुजारिश की. इधर, ओपी अध्यक्ष शिवराम दास ने बताया कि ग्रामीण कृष्णा देवी के बयान पर गोपाल सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं चौकीदार के बयान पर अज्ञात ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि शनिवार की रात बाइक सवार आधा दर्जन अपराधी हथियार के बल पर कई लोगों के घरों में जबरन प्रवेश कर गये. साथ ही रंगदारी मांगी. मना करने पर बेसहारा महिलाओं की आबरु लूटने की कोशिश की. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने अपराधी को खदेड़ कर बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसमें एक अपरधकर्मी गोपाल सिंह की मौत हो गयी. जबकि दूसरे का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा था. जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पुलिस अभिरक्षा में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें