Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी के घर लाखों का डाका
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : स्वर्ण व्यवसायी राम बाबू खटोर के प्रतिष्ठान में शुक्रवार की रात डकैतों धावा बोला और लाखों की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गयी. इसके विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहा. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने घटना की जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक […]
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : स्वर्ण व्यवसायी राम बाबू खटोर के प्रतिष्ठान में शुक्रवार की रात डकैतों धावा बोला और लाखों की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गयी. इसके विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहा. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने घटना की जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.
बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे आधा दर्जन की संख्या में डकैतों ने तेज नुकीले औजारों से दरवाजा को तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गये. आवाज सुनकर प्रतिष्ठान के मालिक ऊपरी मंजिल से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर ही रहे थे कि नीचे मौजूद डकैतों ने देसी कट्टा व तेज हथियार का भय दिखा कर उन्हें कब्जे में ले लिया और चाबी देने को कहने लगे.
इनकार करने पर मारपीट कर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया. डकैतों ने रसोइया भरत लाल झा के हाथ पांव बांध कर उसके मुंह में कपड़े डाल कर उलट दिया. फिर कमरों की तलाशी लेनी शुरू की. लॉकर के पास सेंधमारी कर चांदी व सोने के आभूषण निकाल लिये. साथ ही जाते समय व्यवसायी की बंदूक भी अपने साथ ले गये. बाद में उसे घर के पीछे फेंक दिया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के साथ इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा, डीएसपी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें करीब दो लाख रुपये के सामान के डाके की बात कही गयी है. सूत्रों के मुताबिक डाके के दौरान कई लाख की संपत्ति बदमाश अपने साथ ले गये हैं, जिसका खुलासा व्यवसायी की ओर से नहीं किया गया है. बाद में डॉग स्क्वायड की मदद से डकैतों को पता लगाने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी.
कुछ ही गज पर है थाना
जिस जगह डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है, वहां से थाने की दूरी महज कुछ सौ गज की होगी. करीब दो घंटे तक डकैतों नेघटना को अंजाम दिया, लेकिन स्थानीय थाने को इसकी खबर नहीं लगी. एसपी जल्द ही डकैती का खुलासा करने की बात कही है.
पूर्व में भी हुई है डकैती
2006 में स्थानीय बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के यहां 10 लाख रुपये से ऊपर व 2008 में यूबीआइ बैंक में 22 लाख से ऊपर लूट की घटना हो चुकी है. इस ताजी घटना से लोगों में फिर दहशत का माहौल कायम हो गया है.
बंद रहा बाजार
डकैती के विरोध में स्थानीय बाजार बंद रहा. समाजसेवी रणधीर भाई, भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, राधाकृष्ण साह, श्रीराम चौधरी, नरेंद्र कुमार साह, सुनील साह, प्रदीप चौधरी, सुशील चौधरी, शंकर चौधरी, सुदर्शन चौधरी, रघुवीर साह आदि ने बाजार बंद कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement