27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीयन रजिस्टर ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरु वार को मातृ शिशु पंजीकरण एवं एचएमआइएस सुदृढ़ीकरण के लिए एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामविलास महतो ने की. इसमें प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सुनीत कुमार ने बताया कि मातृ शिशु पंजीकरण […]

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरु वार को मातृ शिशु पंजीकरण एवं एचएमआइएस सुदृढ़ीकरण के लिए एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामविलास महतो ने की. इसमें प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सुनीत कुमार ने बताया कि मातृ शिशु पंजीकरण ही एमसीटीएस एवं एचएमआइएस प्रणाली का उद्देश्य नहीं है अपितु उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का ससमय अद्यतन भी करना है. पंजीकरण रजिस्टर ससमय कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एएनएम को दिया. इससे मातृ शिशु मृत्यु दर में यथासंभव कमी लाया जा सके. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार राय, डाटा आपरेटर अनिल कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में 22 से 26 फरवरी तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. इसमें सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बिन्दी माकि र्ंग करने एवं 0-5 साल के बच्चों की सूची तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया. टीकाकरण में शतप्रतिशत सफलता के लिए ड्यूलिष्ट अद्यतन करने की सलाह दी गयी. शिविर में एइएस बीमारी से बचाव की भी जानकारी दी गयी. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी केशव किशोर, बीसीसी मुकेश वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका प्रेमबाला सिन्हा, पूर्णिमा कुमारी, समीक्षा वर्मा, निमता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें