27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा नहीं मिलने से पशुपालक परेशान

मोहनपुर. करंट से मरी भैसों के मालिक आर्थिक तंगी से लगातार जूझते हुए सरकारी बाबुओं के यहां गुहार लगाकर थक गये. उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि करीब महीनोंं पूर्व बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा था. इसमें जलालपुर गांव के रघुवीर राय की दो भैसें मर गयी थी. स्पर्शाघात से पशुओं […]

मोहनपुर. करंट से मरी भैसों के मालिक आर्थिक तंगी से लगातार जूझते हुए सरकारी बाबुओं के यहां गुहार लगाकर थक गये. उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि करीब महीनोंं पूर्व बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा था.

इसमें जलालपुर गांव के रघुवीर राय की दो भैसें मर गयी थी. स्पर्शाघात से पशुओं के मरने की यह छठी घटना थी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने उस दिन सड़क जाम की थी. सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रशासनिक आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया था. घटना के पंद्रह दिनों बाद भी पशुपालक की किसी ने सुधी नहीं ली. विगत दो जनवरी को सांसद नित्यानंद राय एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. उक्त सभा में अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. जियाउल हक भी थे.

पशुपालक रघुवीर राय ने उन्हें आवेदन दिया. पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. पांच बच्चों के पिता पशुपालक रघुवीर राय पटना में मजदूरी करता है. दो गर्भवती भैसों की मृत्यु से उसे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. बिजली एडीओ से फोन पर बात की तो बताया कि अभी समय लगेगा. जरूरी कागजात को बिजली विभाग पटना भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें