27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को आमंत्रण दे रही कोठी सड़क

दो दशक से नहीं हुई सड़क की मरम्मतिप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीअनुमंडल क्षेत्र के पटोरी बाजार से पुरानी बाजार होते हुए अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली कोठी पथ लंबे अरसे से अपनी बदहाली का दंश झेलने को विवश है. इस सड़क की जर्जरता के कारण लोगों का इस होकर पैदल गुजरना भी काफी दुष्कर साबित हो रहा है. […]

दो दशक से नहीं हुई सड़क की मरम्मतिप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीअनुमंडल क्षेत्र के पटोरी बाजार से पुरानी बाजार होते हुए अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली कोठी पथ लंबे अरसे से अपनी बदहाली का दंश झेलने को विवश है. इस सड़क की जर्जरता के कारण लोगों का इस होकर पैदल गुजरना भी काफी दुष्कर साबित हो रहा है. पटोरी बाजार के अति व्यस्त सड़क होने के कारण इस होकर सैकड़ों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं. यात्रा के दौरान जर्जर सड़क पर जब वाहन हिचकोले खाते हैं तो वाहन चालक की सांसे ऊपर अटक जाती है. यह सड़क पटोरी बाजार के कवि चौक से निकलकर पुरानी बाजार का जाती है. मुख्य सड़क की व्यस्तता के कारण छात्र छात्राएं एवं ज्यादातर लोग इसी सड़क से पुरानी बाजार को जाते हैं. इस सड़क में कई चूर गोदाम सहित कोल्ड स्टोर, टेलीफोन एक्सचेंज, फार्म, कई बीज दुकान भी पड़ते हैं, लेकिन उपेक्षा के कारण सड़क अस्तित्व विहीन होती जा रही है. वषार्ें पहले ईंट सोलिंग हुआ था जिसके बाद से इस सड़क को पक्की करण करने की मांग दो दशक से यहां के लोग करते आ रहे हैं. आश्वासन तो कई बार मिला लेकिन इस सड़क को बनाना किसी ने भी मुनासिब नहीं समझा. आज इस सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है. यह आम जन के लिए तो परेशानी का सबब बना ही हुआ है. स्थानीय प्रशासन व सरकारी दावे की ओर भी आम लोगों की निगाहें प्रश्न भरी नजरों से उठ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें