समस्तीपुर. जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने मंगलवार को जारी आदेश में आगामी 23 जनवरी तक के लिए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. डीएम का यह आदेश सभी प्राथमिक, मध्य, निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा. वहीं उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य जारी रहेंगे.
वर्ग का संचालन प्रात : दस बजे से संध्या चार बजे तक होगा. विद्यालय बंदी के दौरान प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक अपनी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. इधर, मंगलवार को डीएम को सूचना दी गयी कि जिला मुख्यालय स्थित डीएवी स्कूल में वर्ग 8 का संचालन किया जा रहा है तो डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीइओ बीके ओझा को जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. जांच के क्रम में डीइओ ने बताया कि वर्ग का संचालन किया जा रहा था जो डीएम के आदेश का उल्लंघन है. इससे संबंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेज दी गयी है.