बिथान. प्रखंड के गैस उपभोक्ताओं को लगभग दो माह से स्टेट बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. उन्होंने बताया कि अपने खाता को बैंक लिंक भारत गैस ग्रामीण वितरण कार्ड से जोड़कर सब्सिडी का पैसा खाता में मिलने को लेकर वे बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन एक मात्र एसबीआइ बैंक रहने के कारण ग्राहकों को कभी गैस वितरण के पास भेज दिया जाता है तो कभी लिंक जोड़ने वाले कर्मी का अभाव बताया जाता है. इसके कारण उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर शीघ्र इस कार्य का निष्पादन नहीं किया गया तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जायेगी. शाखा प्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बैंक में कर्मियों की कमी है. इसके कारण यह समस्या बन गयी है. वहीं गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि आधार कार्ड का जब तक बैंक में खाता के साथ जोड़ा नहीं जायेगा तक उनको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. मेरे यहां से सारी प्रक्रिया कर बैंक को भेज दिया गया है.
Advertisement
सुविधा के लिए चक्कर काट रहे बैंक उपभोक्ता
बिथान. प्रखंड के गैस उपभोक्ताओं को लगभग दो माह से स्टेट बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. उन्होंने बताया कि अपने खाता को बैंक लिंक भारत गैस ग्रामीण वितरण कार्ड से जोड़कर सब्सिडी का पैसा खाता में मिलने को लेकर वे बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन एक मात्र एसबीआइ बैंक रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement