वारिसनगर (समस्तीपुर). प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में चल रहे गुरूकुल पब्लिक स्कूल क्रि केट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आरसीसी रसलपुर ने कर्पूरीग्राम को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये कर्पूरीग्राम की टीम ने दिनकर द्वारा बनाये गये 21 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का के द्वारा बनाये गये 32 रन, संदीप के 18 गेंद में 3 छक्का व 2 चौका के द्वारा बनाये गये 28 रन व प्रदीप के 17 गेंद में 1 छक्का व 3 चौका के द्वारा बनाये गये 23 की मदद से 19.5 ओवर में 139 रनों पर आल आउट हो गयी.
रसलपुर के दस्तगीर व कार्निश ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. जवाब में खेलने उतरी रसलपुर की टीम ने सतीश द्वारा 42 गेंद में 3 छक्का व 6 चौका के द्वारा बनाये गये 52 रन, दस्तगीर द्वारा 22 गेंद में 3 छक्का व 4 चौका के द्वारा बनाये गये 40 रन व वसीम द्वारा 14 गेंद में 3 छक्का व 2 चौका के द्वारा बनाये गये 28 रन की मदद से 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता टीम को विद्यालय के प्राचार्य शशि शेखर ने कप प्रदान किया.
मैच में निर्णायक की भूमिका पप्पू सहनी व बजरंगी ने तो कमेंटेटर की भूमिका मो. ताजबाबू व संतोष कुमार, स्कोरर की भूमिका रितेश राज, शुभम कुमार, राजीव कुमार व ओमकांत ने निभायी. मैच के व्यवस्थापक मो. अमानुल्ला रहे. मौके पर अनि सुरेन्द्र राम, राजेश कुमार सहनी आदि मौजूद थे.