10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेमो प्रकरण : 24 घंटे बाद भी प्लेटफॉर्म पर पड़ा है बीमार

फोटो संख्या : 22 व 23 /इ भीषण ठंड में दोनों भिखारियों की हालत बिगड़ी/इरेल एसपी ने कहा : होगी कार्रवाईसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 9 पर कई दिनों से पड़े दो भिखारियों की हालत नाजुक होती जा रही है. इस मामले में मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद सीआइटी […]

फोटो संख्या : 22 व 23 /इ भीषण ठंड में दोनों भिखारियों की हालत बिगड़ी/इरेल एसपी ने कहा : होगी कार्रवाईसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 9 पर कई दिनों से पड़े दो भिखारियों की हालत नाजुक होती जा रही है. इस मामले में मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद सीआइटी की ओर से जीआरपी को मेमो हस्तगत कराया गया. बावजूद इसके 24 घंटे बाद भी दोनों भिखारी स्टेशन पर ही पड़े हैं. जिससे रेलवे आला अधिकारी भी परेशान हैं. ज्ञात हो कि मंगलवार को रेल चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया था. इसके बाद सीआइटी ने मेमो जारी कर इसकी जानकारी जीआरपी को दी थी. उम्मीद थी कि उसकी जान बचाने के लिए जीआरपी आगे आकर उसे अस्पताल में दाखिल करायेगी परंतु ऐसा नहीं हो सका. इधर, संपर्क करने पर मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने मानवता का हवाला देते हुए अफसोस जताया. साथ ही यह भी बताया कि उन्हें जानकारी दी गयी है कि दोनों भिखारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में उसे कहां भरती कराया जाय. वैसे उन्होंने यह भी कहा कि तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर जीआरपी से संपर्क किया जा रहा है. दूसरी ओर संपर्क करने रेल एसपी विनोद कुमार ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि मानवता की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति की मदद की जानी चाहिए. रेल पुलिस उसे क्यों नहीं सदर अस्पताल पहुंचा रही है इस मामले पर वे स्वयं बात करेंगे. ताकि दोनों के जीवन की रक्षा के लिए उसे आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें