19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारिसनगर में गवाह की पीट-पीट कर हत्या

वारिसनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में मसजिद की भूमि को लेकर चल रहे विवाद में वादी ने गवाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इस मामले में […]

वारिसनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के मोगलानीचक गांव में मसजिद की भूमि को लेकर चल रहे विवाद में वादी ने गवाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से अलग-अलग बयान लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मसजिद की नौ धुर जमीन पर ग्रामीण मो. अख्तर हुसैन ने न्यायालय में टाइटल केस दायर कर रखा है. इस मामले का मो. मनीर दूसरे पक्ष की ओर से गवाह था. मंगलवार को कोर्ट में इसकी गवाही की तिथि निर्धारित थी. इस बीच सुबह करीब पांच बजे मसजिद से नमाज अदा कर निकलते समय मो. मनीर (65) को मो. अख्तर हुसैन ने पकड़ लिया.
इसके बाद उसे अपने घर में खींचकर ले गया व पिटाई करनी शुरू कर दी. शोर सुनकर उसे बचाने आये अन्य ग्रामीणों पर भी घर के लोगों ने मिर्ची का पाउडर व ईंट-पत्थर से वार करना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने सअनि विजय शंकर तिवारी को दलबल के साथ मौके पर भेजा. लेकिन, तब तक मनीर की मौत हो चुकी थी. साथ ही आरोपित परिवार के सभी सदस्य मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. उधर, समस्तीपुर में घटना को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कई लोगों से अकेले में अलग अलग बयान लिया है. फिलहाल मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
एक दर्जन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी
हत्या मामले में मृत व्यक्ति के पुत्र मो गुलाब ने देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक दर्जन लोगों को आरोपित किया है. उसने बताया है कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे . वहां उनकी सांसें चल रही थी. बताया कि मो अख्तर हुसैन ने नमाज पढ़ कर लौटने के वक्त घर में खींच लिया, जहां उसके पुत्र मो दूलारे व लाल बाबू, मो जुबैर सहित अन्य आठ लोगों ने पटक दिया.
फिर मुंह दबोच कर लात घूंसा चलाने लगे. इस बीच मो अख्तर हुसैन की पुत्री रुबिया पत्नी ने मिर्चा पावडर तथा ईंट पत्थर का प्रहार शुरू कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें