वैशाली महनार के दशरथपुर निवासी पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी पति समेत 10 ससुरालियों को किया नामजदप्रतिनिधि, विभूतिपुरथाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में ऑल्टो नहीं देने के कारण विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका निशी कुमारी के पिता वैशाली जिला के महनार थाना अंतर्गत दशरथपुर गांव निवासी मोहन सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति विपिन कुमार, सास रामसती देवी, ननद कंचन कुमारी, पल्लवी कुमारी, किरण कुमारी, चचेरे ससुर शिबू महतो व सुरेश महतो के अलावा जेठ अमरजीत कुमार, रणजीत कुमार, संजीत कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि उसने अपनी पुत्री की शादी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट निवासी स्व. लक्ष्मी महतो के पुत्र विपिन कुमार के साथ की थी. कुछ दिनों तक ससुराल में सब कुछ ठीक ठाक रहा. अचानक कुछ दिनों के बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसके पति ने एक लाख रुपये व्यापार के लिए मांगा. इसमें 65 हजार रुपये दिया गया. बाद में दुकान बंद हो गयी. इसके बाद ऑल्टो की मांग की जाने लगी. इससे असमर्थता जाहिर करने पर आरोपितों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट शुरू कर दी. प्रताड़ना के बाद गत 15 सितंबर को उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया. इस संबंध में 17 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचा तो लड़की का घर बंद था. वह घर से गायब थी. पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने की प्राथमिकी
वैशाली महनार के दशरथपुर निवासी पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी पति समेत 10 ससुरालियों को किया नामजदप्रतिनिधि, विभूतिपुरथाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में ऑल्टो नहीं देने के कारण विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका निशी कुमारी के पिता वैशाली जिला के महनार थाना अंतर्गत दशरथपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement