फोटो संख्या : 8तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार को पीएम करेंगे पुरस्कृतप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले की चर्चित गर्भाशय कांड के उद्भेदन में मुख्य भूमिका निभाने वाले तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है. स्थानीय परिसदन में मुलाकात के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है. मानवाधिकार आयोग में यह मामला चल रहा है. लेबर कोर्ट से आयोग ने इसके बावत सभी अभिलेखों की जानकारी मांगी है. आगामी 21 से 24 दिसंबर के बीच दो सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम समस्तीपुर पहुंचेगी. इसमें इस घोटाले की जांच पड़ताल की जायेगी. इस घोटाले को लेकर करीब 18 सौ पृष्ठ की रिपोर्ट तैयार है. मौके पर प्रभारी डीएम आरके शर्मा, एसडीओ सुधीर कुमार, सिविल सर्जन डा. गिरींद्र शेखर सिंह, डीएस डॉ श्याम मोहन दास, जांच टीम में रही डॉ सुधा वर्मा आदि मौजूद थे. बाद में तत्कालीन डीएम श्री कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर वहां की व्यवस्था से रुबरु हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
गर्भाशय कांड : दो सदस्यीय टीम पहुंचेगी समस्तीपुर
फोटो संख्या : 8तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार को पीएम करेंगे पुरस्कृतप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले की चर्चित गर्भाशय कांड के उद्भेदन में मुख्य भूमिका निभाने वाले तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके लिए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है. स्थानीय परिसदन में मुलाकात के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement