समस्तीपुरः स्थानीय एलआइसी शाखा से जारी पांच चेक के माध्यम से फर्जीवाड़ा तरीके से 25 लाख की निकासी के मामले उजागर के बाद पुलिसिया जांच तेज कर दी गयी है. गुरुवार को नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सह कांड अनुसंधानक राम नरेश राय ने एलआइसी शाखा पहुंच कर मामले की जांच की.
जांच के दौरान शाखा से जारी किए गए चेक के बारे में शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिंह से पूछताछ की गयी. हालांकि वर्तमान शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिंह के योगदान से पूर्व का यह मामला है. शाखा प्रबंधक ने पुलिस अधिकारियों को शाखा से जारी किए गए चेक एवं राशि के बारे में जानकारी दी. चेक निर्गत करने वाले अधिकारी के शाखा में उपस्थित नहीं रहने के कारण अन्य जानकारी तो नहीं मिल पायी. लेकिन प्राथमिकी में संलगA चेक की छाया प्रति पर चेक निर्गत करने वाले अधिकारी का हस्ताक्षर प्रथम दृष्टया सत्य माना जा रहा है. लेकिन उसमे दर्शाये गए नाम व एकाउंट संख्या के बारे में फिलहाल एलआइसी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
क्या है फर्जीवाड़ा का मामला
स्थानीय एलआइसी शाखा से विभिन्न नामों से विभिन्न तिथियों से चेक की राशि निर्गत की गयी. लेकिन एलआइसी निर्गत चेक के आधार पर विभिन्न बैंकों से 25 लाख 29 हजार 810 रुपये की निकासी विभिन्न तिथियों में कर ली गयी. बैंक में जांच के दौरान यह मामला उजागर हुआ.
इसमें दो चेक के माध्यम से आठ लाख 32 हजार सात सौ रुपये की निकासी स्थानीय एसबीआई मेन ब्रांच से किया गया. जिस खाता के माध्यम से उक्त राशि की निकासी की गयी, वह दोनों खाता बाहर का है. इस मामले में एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर अखिल कुमार मिश्र ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें एलपी कंठ एवं एनके सिंह के नाम से निर्गत चेक के आधार पर लाखों रुपये की निकासी फर्जी तरीके से किसी अन्य खाता के माध्यम से कर ली गयी है. एलआइसी प्रबंधक के अनुसार निर्गत चेक की राशि उक्त दोनों व्यक्तियों के खाते पर नहीं गयी.
25 लाख की हुई निकासी
समस्तीपुरः एलआइसी शाखा प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने बताया कि वे पिछले छह जून को समस्तीपुर में योगदान किए हैं. यह मामला उनके आने से पूर्व का है. विभिन्न तिथियों में जारी चेक पर फर्जीतरीके से एलआइसी के खाते से 25 लाख से अधिक की राशि निकासी की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है.
मामले की हो रही है जांच
समस्तीपुरः नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि प्राथमिकी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. इस मामले को पूरी गंभीरता से हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. सब इंस्पेक्टर राम नरेश राय को मामले की गहराई से जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. इसमें एलआइसी कर्मियों से भी पूछताछी की जा रही है.