थानावार चयनित किया गया सड़क दुर्घटना स्थल
समस्तीपुर. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए थानावार सड़क दुर्घटना से संबंधित संभावित स्थलों का चयन कर सूची तैयार की है. साथ ही इन चिह्नित स्थलों पर सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी से संबंधित कारणों एवं समाधानों पर भी विचार विमर्श करते हुए कार्ययोजना तैयार की गयी है. एसपी बाबू राम ने बताया कि एनएच व एसएच सड़कों को कार्ययोजना में प्राथमिकता दी जायेगी. बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित चकबंगरी, वायरलेस चौक, मुरादपुर बंगरा चौक, मुर्गिया चौक, इमली चौक व चांदनी चौक तथा राजधानी रोड स्थित अबाकरपुर, कोठिया पुल के निकट तीखी मोड़ को चिहिंत किया गया है. इन क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना से संबंधित कारणों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए समाधान के लिए कई प्रकार के वाहन संचालन से संबंधित चिह्न बोर्ड लगाये जायेंगे जो कि रेडियम युक्त होंगे. वहीं सरायरंजन के एस. मोड़, पेड़ा चौक, तिसवारा गांव स्थित पाठशाला, गांधी चौक, अंगारघाट के अंगारघाट चौक स्थित पक्की सड़क, डिहुली मोड़, रोसड़ा के रहुआ मोड़, डाक बंगला चौक, दामोदरपुर, उजियारपुर के सैदपुर जाहिद, सातनपुर बहियार चौक, शंकर चौक, मुफस्सिल थाना स्थित गरुआरा चौक, लक्खी चौक एवं विशनपुर के बीच बने पक्की सड़क पर तथा पुलिस लाइन के निकट ब्रेकर और धीमी गति की गाड़ी चलाने से संबंधित बोर्ड लगाये जायेंगे.