10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल : भाजपा

समस्तीपुर : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं व भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकारी बस पड़ाव परिसर में धरना दिया. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में सभा की. संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा […]

समस्तीपुर : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं व भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सरकारी बस पड़ाव परिसर में धरना दिया. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में सभा की. संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है.

अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. पटना क्राइम की राजधानी में तब्दील हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम होकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस बौनी साबित हो रही है. जिलाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए बिहार सरकार के कार्यालयों में अराजकता का आलम बताया. अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत और बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी का मामला उठाया.

सभा को मनोज जायसवाल, मो. सिकंदर, नीरज चौधरी, कृष्ण बालक, दीपक सिंह, सुशील कुमार, नीरज सोनी, इंद्रमणि गुड्डू, सुनील गुप्ता, ब्रजेश कुमार, उमेश कुशवाहा, मो. नइम हासनी, रंजीत शर्मा, राकेश चौधरी, राकेश चौधरी, हरेराम झा, कृष्ण मोहन गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, निरंजन कुमार राय, रंजीत कुमार रंभु, मनोज राय, ध्रुव पाठक, दीपक मंडल आदि ने संबोधित थे. बाद में राज्यपाल के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर आवश्यक कदम उठाने की गुजारिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें