रोसड़ा : थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में एक 16 वर्षीया नाबालिग का अपहरण शादी की नीयत से करने संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें लड़की के पिता ने गांव के ही जय प्रकाश पासवान, ओम प्रकाश पासवान, राम विलास पासवान, किशन पासवान, हरेराम पासवान एवं शेखा देवी को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में कहा है कि विगत 15 नवंबर को सुबह 7 बजे विलट महतो, सहदेव महतो उच्च विद्यालय के प्रांगण में पुत्री कोचिंग में पढ़ने गयी थी. शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन क ी तो इस क्रम में पता चला कि आरोपितों ने मिलकर शादी की नीयत से पुत्री को भगाकर कहीं ले गया है. साथ ही कहा है कि 18 नवंबर को मोबाइल पर पुत्री से बात कराया गया.
परंतु उसके बाद मोबाइल बंद हो गया. तत्पश्चात आरोपित जय प्रकाश पासवान के परिवार वालों से मिलने पर लड़की को बुला देने की बात कही गयी. परंतु अब तक नहीं बुलाये जाने पर पुत्री को बहला फुसलाकर कोर्ट अप्रिय घटना की आशंका जाहिर की गयी है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने अपहरण से संबंधित कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.