19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान वेतन नहीं मिला तो सरकार को उखाड़ फेकेंगे : शिक्षक संघ

प्रतिनिधि, मोरवा चुनाव से पहले यदि नियोजित शिक्षकों को समान वेतन नहीं मिला तो सारे शिक्षक राज्य सरकार को उखाड़ फेकेंगे. उक्त बातें मंगलवार को मध्य विद्यालय तिसवारा सूर्यपुर के प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि […]

प्रतिनिधि, मोरवा चुनाव से पहले यदि नियोजित शिक्षकों को समान वेतन नहीं मिला तो सारे शिक्षक राज्य सरकार को उखाड़ फेकेंगे. उक्त बातें मंगलवार को मध्य विद्यालय तिसवारा सूर्यपुर के प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. शिक्षक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि शिक्षक संघ राजनीतिक दल नहीं है लेकिन कुर्सी पाने के लिए राजनेता जिस प्रकार महागंठबंधन कर रहे हंै उसी तरह अपनी मांग पूरी कराने के लिए शिक्षक संगठनों को भी एकजुट होना पड़ेगा. शिक्षक प्रतिनिधियों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने के साथ सरकार से समान वेतन पाने तक संघर्ष जारी रखने की शपथ ली. चुनाव पूर्व मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की. राज्य प्रतिनिधि द्रव्येश्वर झा, शत्रुघ्न नारायण सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अनिल कुमार राय, उमेश चंद्र झा,अभिषेक कुमार, रामचंद्र दास, सुमन कुमार झा, कविता कुमारी, रंजीत कुमार झा, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र महतो, अभिराम झा, राजीव रंजन आदि ने समारोह को संबोधित किया. स्वागत भाषण अंचल अध्यक्ष उमेशचंद्र झा ने किया. अंचल सचिव सुमन कुमार ने अतिथियों को चादर माला से सम्मानित किया. संचालन रंजीत कुमार ने किया. मौके पर हर्षित ठाकुर, कामेश्वर पंडित, उतम सहनी, कृष्ण कुमार झा, पवन झा, सत्य नारायण झा, पप्पू कुमार, उमाकांत झा, शत्रुघ्न झा, परमानंद मिश्र, रामविनय झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें