समस्तीपुर : 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. यानी 31 जनवरी और एक फरवरी 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं दो फरवरी को रविवार है, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का कहना है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है.
इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. यूएफबीयू द्वारा यह हड़ताल 12 सूत्री मांगों को लेकर बुलाई गई है. लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से कैश के लिए लोगों को एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा. इससे एटीएम ड्राई भी हो सकते हैं और लोगों को कैश के लिए परेशान होना पड़ सकता है. हालांकि एलडीएम जय कुमार सिंह ने बताया कि मुम्बई में बैठक चल रही है. मांगों पर बातचीत जारी है.