समस्तीपुर : वैशाली, पुरबिया, जनहित एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी के ट्रेनों के बेडरॉल व लिनेन की साफ-सफाई और बेहतर हो सकेगी. समस्तीपुर रेल मंडल जल्द ही सहरसा जंक्शन पर ट्रेनों के लिनेन की साफ-सफाई के लिए लाउंड्री लगायेगा. इसकी क्षमता 2.5 टन की होगी. फिलहाल रेलवे की ओर से यहां लाउंड्री निर्माण के लिये निविदा की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कागजी कारवाई पूरी की जा रही है.
इसके बाद यहां बूट मॉडल पद्धति से लाउंड्री के निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. इधर, दरभंगा जंक्शन पर लाउंड्री निर्माण के काम के लिये दूसरी बार टेंडर का काम शुरू किया गया है. नये साल में सहरसा जंक्शन में लाउंड्री की सुविधा ट्रेनों के बेहतर व गुणवत्तापूर्ण परिचालन में मील का पत्थर साबित होगा.
सहरसा स्टेशन पर नये लाउंड्री निर्माण का लाभ यहां से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को मिलेगा. फिलहाल वैशाली एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के बेडरॉल, चादर की साफ-सफाई के लिये इसे बरौनी जंक्शन के लाउंड्री भेजा जाता है. जहां से साफ-सफाई होने के बाद वापस दूसरी दिन रवाना होने वाली ट्रेनों में इसे यात्रियों को आपूर्ति की जाती है. सहरसा में इसकी साफ-सफाई व्यवस्था शुरू होने के बाद समय व राशि दोनों की बचत लिनेन की साफ-सफाई में रेल मंडल को हो सकेगी.