10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी गायिका देवी के कार्यक्रम को प्रशासन ने बीच में ही कराया बंद, …जानें क्या है मामला?

विद्यापतिनगर : विद्यापति राजकीय समारोह के दूसरे दिन की संध्या भोजपुरी व भक्ति गीत की गायिका देवी के प्रस्तुति गीत के बीच आधिकारिक तौर पर साउंड सिस्टम को बंद कर दिया गया. इससे गायिका देवी गुस्सा गयी. साथ ही मंच से नीचे ड्रेसिंग व वेटिंग रूम में चली गयी. इसे लेकर पंडाल में ऊहापोह की […]

विद्यापतिनगर : विद्यापति राजकीय समारोह के दूसरे दिन की संध्या भोजपुरी व भक्ति गीत की गायिका देवी के प्रस्तुति गीत के बीच आधिकारिक तौर पर साउंड सिस्टम को बंद कर दिया गया. इससे गायिका देवी गुस्सा गयी. साथ ही मंच से नीचे ड्रेसिंग व वेटिंग रूम में चली गयी. इसे लेकर पंडाल में ऊहापोह की स्थिति बन गयी. मान-मनौवल के बावजूद गायिका देवी पुनः कला मंच पर नहीं लौटी. मायूस होकर दर्शक श्रोता वापस लौट गये.

घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी विष्णु देव प्रसाद ने बताया कि देवी के गायन का समयावधि समाप्त हो चुका था. इसलिए साउंड को बंद कर दिया गया था. बताया कि दस बजे रात्रि तक ही कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति दी गयी थी. वहीं, सूत्रों व सांस्कृतिक गायन में मौजूद श्रोता की माने, तो देवी के भोजपुरी गायन से समा बदलने लगा था. इसे लेकर साउंड को बंद कर दिया गया. हालांकि, ऐसा होने पर गायिका देवी आक्रोशित होकर प्रशासनिक कर्मियों पर बरस पड़ी. उन्होंने अंग्रेजी में अपने गुस्से का इजहार भी किया. वहीं, देवी ने पत्रकार से बातचीत में दावा किया है कि प्रशासन ने अश्लीलता का हवाला देते हुए कार्यक्रम को बंद करा दिया. जबकि, कार्यक्रम में थोड़ी भी अश्लीलता नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें