दलसिंहसराय : नवजात की मौत के बाद परिजनों ने शहर के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. एसडीओ विष्णुदेव मंडल के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है.
वहीं, क्लीनिक के डाॅक्टर ने भी परिजनों पर मारपीट व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी करायी है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गयी है. घटना की बाबत प्रसूता राधिका शर्मा के पति राजीव कुमार ने बताया है कि उसका ससुराल महनैया है. पत्नी को प्रसव के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. ससुरालवालों ने तत्काल गर्भवती को मोना हेल्थ केयर दलसिंहसराय में दाखिल कराया. क्लीनिक के डाक्टर ने ऑपरेशन की बात कही. परंतु मेरे आने से पूर्व ही डाॅक्टर ने ऑपरेशन कर दिया.