दरभंगा रेफर किये गये गंभीर रूप से जख्मी आधा दर्जन लोग
Advertisement
दो ऑटो की टक्कर में एक की मौत
दरभंगा रेफर किये गये गंभीर रूप से जख्मी आधा दर्जन लोग कल्याणपुर चौक की घटना कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा के कल्याणपुर चौक के समीप शनिवार की सुबह दो ऑटो आपस में टकरा गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं दोनों ऑटो पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों […]
कल्याणपुर चौक की घटना
कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा के कल्याणपुर चौक के समीप शनिवार की सुबह दो ऑटो आपस में टकरा गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं दोनों ऑटो पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां आरंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
मृतक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मो. साबिर के रूप में की गयी है. घायलों में समस्तीपुर के चंद्रिका सिंह की पत्नी शारदा देवी, दरभंगा के तारालाही गांव निवासी मो. अली के पुत्र मो. नाजिम, पूसा चंदौली के साबिर खान की पत्नी मुन्नी खातून, मो. नाजिम, कल्याणपुर बड़हेता गांव के मुकुल साह व उसकी पत्नी मंजू देवी आदि शामिल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. घटना के बाद मौके से फरार दोनों ही ऑटो चालकों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह का बताना है, कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement