7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन के पास नहीं थे रुपये, पूरी रात पोस्टमार्टम कर्मियों ने शव को रोके रखा

समस्तीपुर : जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार की रात जो घटना हुई उससे मानवता शर्मसार हो गयी. मनोहर महतो के 30 साल के जवान बेटे सुनील महतो की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में चार घंटे बाद […]

समस्तीपुर : जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार की रात जो घटना हुई उससे मानवता शर्मसार हो गयी. मनोहर महतो के 30 साल के जवान बेटे सुनील महतो की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में चार घंटे बाद करीब नौ बजे रात में पोस्टमार्टम हुआ.

परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम करने वाले कर्मियों ने शव को सौंपने केएवज में आठ हजार रुपये की मांग की. उस समय उनके पास मात्र 15 सौ रुपये थे. उसे देने के बावजूद पूरी रकम नहीं मिलने पर रातभर उन्हें बेटे का शव नहीं सौंपा गया.

बताया जाता है कि परिजनों ने शव को घर ले जाने के बाद वहां से रुपये की व्यवस्था कर एंबुलेंस के मार्फत भेजने की बात कही किये, लेकिन पोस्टमार्टम कर्मियों ने बिना पूरी रकम लिये शव देने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने अपने मुखिया को घटना की सूचना दी. मुखिया के मार्फत इसकी शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंचायी गयी.

तब तक सुबह हो चुकी थी. शुक्रवार की सुबह करीब 12 घंटे बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ़ एएन शाही की पहल पर नौ सौ रुपये और लेने के बाद कर्मियों ने शव दिया. सुनील के संबंधी श्रवण कुमार महतो ने शुक्रवार की सुबह इस घटना की लिखित शिकायत अस्पताल प्रशासन से भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें