वारिसनगर : मथुरापुर घाट स्थित पीएनबी शाखा के एटीएम से साइबर अपराधी ने एटीएम बदलकर खाते से 74 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसकी प्राथमिकी ओपी के नागरबस्ती वार्ड 6 निवासी मो. मुमताज ने थाने में दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि गत 16 सितंबर की दोपहर वह अपने पुत्र के साथ एटीएम शाखा से पैसे निकालने गये थे.
अंदर में एक व्यक्ति खड़ा था. परिचय पूछने पर उसने खुद को एटीएम रिपेयरिंग करने की बात बतायी. जब उसके पुत्र से पैसा नहीं निकल पाया तो उसने सहायता करने के नाम पर एटीएम ले लिया. धौखे से दूसरा एटीएम थमा दिया. जब वह घर चले आये तो करीब दो से ढाई बजे के बीच उनके मोबाइल पर दो बार में 10 -10 हजार व एक बार चार हज़ार रुपये खाते से निकासी किये जाने का मैसेज आया.
रात साढ़े सात बजे पुनः 50 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. इसके बाद फोन कर एटीएम को लॉक कराया गया. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.