27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिं‍चिंग के विरोध में निकाली गयी रैली, समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर : सांप्रादयिकता और मॉब लिंचिंग के विरोध में वतन विकास संगठन के द्वारा बुधवार को शहर में रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल लोग समाहरणालय पर पहुंच अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केन्द्र सरकार से सांप्रादयिकता और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने की मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा […]

समस्तीपुर : सांप्रादयिकता और मॉब लिंचिंग के विरोध में वतन विकास संगठन के द्वारा बुधवार को शहर में रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल लोग समाहरणालय पर पहुंच अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केन्द्र सरकार से सांप्रादयिकता और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने की मांग कर रहे थे.

वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश कमजोर हो रहा है. देश आज गृह युद्ध की राह पर जा रहा है. इसके रोकने की जरूरत है. रैली के संयोजक सह वतन विकास पार्टी के सुप्रीमो अधिवक्ता अनजारूल हक सहारा ने कहा कि देश में हर तरफ अराजकता व्याप्त है.

अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समाज के कमजोर वर्गों के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे नेताअों की मौन सहमति है़ उन्होंने मॉब लिचिंग के शिकार हुये तबरेज अंसारी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफर अंसारी ने इच्छुक अल्पसंख्यकों व अनुसूचित जाति को लोगों को आर्म्स लाइसेंस देने, तबरेज अंसारी के परिजन को पांच करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की. वक्ताओं का कहना था कि इस तरह की घटनाओं से देश का भला नहीं हो सकता है. इस तरह की घटना से समाज में आपसी एकता टूटती है. जबकि यह मुल्क सबका है. हम सब भारतीय है.

यहां पर सबको रखने व अपने विचार के साथ स्वतंत्र रूप से जीने की आजादी है. भारत का संविधान सभी नागरिकों को समाज अधिकार देता है. इसका ख्याल देश के एक एक लोगों को रखना चाहिए. सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. भारत की सरजमीं पर कोई किसी को बाध्य नहीं कर सकता है. रैली में सीपीआई, सीपीएम, माले, भीम आर्मी, वामसेफ, जमीअतुल ऊलमारा हिंद, एमआइएम, बिहार यूथ फेडेरेशन, आज हिन्द सेना आदि ने भाग लिया़ रैली को डॉ़ इकबाल, मो़ समी, मनु पासवान, मो़ अजीम, मो़ शाद अहमद, प्रो़ शील कुमार राय, मो़ मुराद, गंगा प्रसाद गंगेश, डॉ़ शंकर यादव आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें