समस्तीपुर : बारात गये समस्तीपुर के युवकों में दो की गोपालगंज में हुई खूनी झड़प में मौत हो गयी है़ मौत की सूचना से एक तरफ जहां शहर के रेलवे कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं मृतकों के बुधवार की शाम मृतकों के शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था़ काफी संख्या में लोग शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स देने में जुटे थे.
Advertisement
युवकों की हत्या से रेलवे कॉलोनी में मातम
समस्तीपुर : बारात गये समस्तीपुर के युवकों में दो की गोपालगंज में हुई खूनी झड़प में मौत हो गयी है़ मौत की सूचना से एक तरफ जहां शहर के रेलवे कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं मृतकों के बुधवार की शाम मृतकों के शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर […]
यहां बतादें कि इस घटना में प्रमोद शर्मा के इकलौते पुत्र सोनू कुमार (19) एवं रेलकर्मी रविंद्र प्रसाद मंडल के 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत की मौत हो चुकी है़ वहीं आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना की सूचना मिलते ही बारात गये सभी युवकों के घर से लोग मंगलवार की अहले सुबह ही गोपालगंज रवाना हो गये.
हालांकि समाचार लिखे जाने तक दिल दहला देने वाली इस घटना से मृत युवकों की मां एवं बहनें पूरी तरह से अनभिज्ञ थीं. घर के सदस्य तो दूर आसपास के लोग एवं रिश्तेदार भी इस विषय पर चर्चा करने का साहस नहीं जुटा रहे थे. सोनू व अमरजीत की मां को बेटे के मौत के 16 घंटे बाद भी उसका अहसास नहीं हुआ था. परिवार एवं आसपास के लोग मां के कलेजे से निकलने वाली सुनामी का अहसास करके ही डर जा रहे थे़ जिस वजह से उनके घर पर पहुंचने वालों को घर से बाहर ही आसपास के लोग रोक दे रहे थे.
बुझ गया प्रमोद के घर का इकलौता चिराग: रेलवे कॉलोनी से सटे मसलनचक निवासी प्रमोद शर्मा के घर का सोनू इकलौता चिराग था़ स्थानीय पड़ोसियों के अनुसार प्रमोद शर्मा को दो पुत्री एवं एक पुत्र था. पड़ोसियों के अनुसार सोनू काफी सामाजिक प्रवृति का युवक था. उसकी मौत की सूचना ने पूरे कॉलोनी के लोगों को झकझोर दिया है़ घटना के बाद परिजनों से लेकर इलाके में दहशत व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अब कोई शादी की बरात में कैसे जायेगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement