सोनपुर-छपरा ग्रामीण रेलखंड के बीच एलएचएस निर्माण के लिये लिया गया ब्लॉक
दोनों दिन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलेगी डायवर्ट रूट से
समस्तीपुर : 55021/22 सीवान-समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी का परिचालन 25 जून व 2 जुलाई को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 14005/06 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन भी इन दो दिनों नहीं किया जायेगा. सोनपुर-छपरा ग्रामीण रेलखंड पर चार जगहों पर एलएचएस के निर्माण के कारण ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा.
जिसके कारण 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेन शोर्ट टर्मिनट व 16 ट्रेन रिशेडयुल व तीन को रेगुलेट किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को डायवर्ट करते हुए वाया पानिया हवा चलाने का आदेश दिया गया है.
बरौनी-ग्वालियर छपरा से होगी परिचालित: इस दौरान 11123/24 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन छपरा तक ही किया जायेगा. वहीं मौर्य एक्सप्रेस को 330 मिनट, बाघ एक्सप्रेस को 250 मिनट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस को सहरसा से 200 मिनट विलंब से चलाया जायेगा. जबकि 19231 बरौनी-गोंदिया एकसप्रेस को 180 मिनट, 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को सहरसा से 75 मिनट देरी से रवाना किया जायेगा.
जबकि टाटा-छपरा एक्सप्रेस को 60 मिनट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को 300 मिनट, 15028 मौर्य एक्सप्रेस को 240 मिनट, 12554 वैशाली एक्सप्रेस को 180 मिनट, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस को 240 मिनट, 12562 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को 180 मिनट विलंब से रवाना किया जायेगा. जबकि 19165 साबरमती एक्सप्रेस को 120 मिनट, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस को गोरखपुर व छपरा के बीच 120 मिनट व 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस को 60 मिनट रेगुलेट करके चलाया जायेगा.