रोसड़ा : स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत घर का सम्मान कार्यक्रम के तहत रोसड़ा नगर पंचायत प्रशासन की ओर से विगत 2 वर्ष पूर्व शहर के सभी 18 वार्डों में 16 सौ शौचालय के निर्माण का लक्ष्य रखा था. परंतु 2 साल बीत जाने के बावजूद अब तक मात्र 483 शौचालय का निर्माण पूरा हो सका है. जबकि वर्ष 2017 से अब तक 1095 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है. शौचालय निर्माण के लिए वर्ष 2015 से ही लाभुकों का आवेदन लिया गया.
लक्ष्य के अनुसार शेष बचे 505 आवेदन की प्रक्रिया को नगर पंचायत प्रशासन प्रोसेस में रहने की बात बताते हैं. परंतु हकीकत यह है कि शौचालय निर्माण की दिशा में नपं प्रशासन के उदासीन रवैया से अब तक लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है. जबकि सैकड़ों नये आवेदन भी नपं कार्यालय में धूल फांक रही है. शौचालय के लिए विगत 2 वर्षों से आवेदन कर चुके लाभुक नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. इतना ही नहीं पूर्ण हुए 483 शौचालय के लिए लाभुकों के बीच कुल 57 लाक 96 हजार रुपए दोनों किस्त की राशि दे दी गयी है.
परंतु शौचालय की गुणवत्ता भगवान भरोसे है. वर्ष 2017 में दिए गए 295 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि में 612 लोगों का शौचालय अबतक अर्द्ध निर्मित अवस्था में पड़ा है. ये लोग दूसरे किस्त के मिलने का इंतजार कर रहे हैं.