7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत से फरार दोनों शराब तस्कर पुरनाही से धराये

दर्जनों ठिकानों पर दबिश के बाद पुलिस को मिली सफलता ऑटो से समस्तीपुर ले जाते समय पिस्टल दिखा भगा ले गये थे शागिर्द वारिसनगर/कल्याणपुर : पुलिस अभिरक्षा से मंगलवार को फरार दोनों शराब तस्करों को वारिसनगर पुलिस ने पुरनाही गांव से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. […]

दर्जनों ठिकानों पर दबिश के बाद पुलिस को मिली सफलता

ऑटो से समस्तीपुर ले जाते समय पिस्टल दिखा भगा ले गये थे शागिर्द
वारिसनगर/कल्याणपुर : पुलिस अभिरक्षा से मंगलवार को फरार दोनों शराब तस्करों को वारिसनगर पुलिस ने पुरनाही गांव से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. गिरफ्तार शराब तस्करों में कल्याणपुर जखड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार व बिरसिंहपुर का संतोष कुमार साह शामिल है.
बताया गया है कि मंगलवार को कल्याणपुर पुलिस चौकीदारों के साथ इन्हें समस्तीपुर भेज रहे थे. इसी क्रम में बिरसिंहपुर के निकट बाइक सवार अपराधियों ने चौकीदारों को पिस्टल का भय दिखाकर ऑटो रोक लिया. साथ ही दोनों शराब तस्करों को भगा ले जाने लगे.
विरोध करने पर चौकीदारों को पीटा. इसके बाद दोनों शराब तस्कर को बाइक पर बैठाकर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी कल्याणपुर थाने की पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर छापामारी करती रही. परंतु सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने टीम गठित किया. इसमें थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, एसआई अजीत कुमार त्रिवेदी, एएसआई बांके बिहारी ने मधुबन, जखरा, अजना, बांकीपुर व सीमावर्ती किशनपुर सहित कई संभावित गांवों में छापेमारी की.
इसी क्रम में दोनों फरार अभियुक्तों के छतनेश्वर में छिपे होने की बात सामने आयी. जिसके बाद कल्याणपुर व वारिसनगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पुरनाही गांव निवासी रत्नेश कुमार महतो के घर पर दबिश दी. पुलिस की भनक लगते ही दोनों फिर से फरार हो गये. परंतु पुलिस टीम ने खदेड़ कर दिलीप राय व संतोष कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें