समस्तीपुर : शहर के फूलमाला विक्रेता एवं मिष्ठान भंडार के संचालकों ने मतगणना को लेकर काफी तैयारी कर रखी थी़ लेकिन उनके उम्मीद के मुताबिक इस वर्ष फूलमाला व मिठाई की बिक्री नहीं हो पायी. शहर के मथुरापुरघाट, गणेश चौक एवं गोला रोड के फूल विक्रेता चंदन कुमार, अमरजीत एवं राजू के अनुसार उन्हें चुनाव परिणाम के दिन काफी संख्या में फूलमाला बिक्री की उम्मीद थी.
जिस वजह से उन्होंने कई क्वींटल फूल की खरीदारी कर रखी थी़ लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला खरीदने में उत्साह नहीं दिखायी. कुछ ऐसी ही स्थिति शहर के मिठाई दुकानों की भी रही. गणेश चौक स्थित तिरुपति मिष्ठान भंडार के संचालक मुन्ना जी की मानें तो उन्होंने भी मतगणना को देखते हुए मिठाई की पूरी व्यवस्था कर रखी थी लेकिन उम्मीद के अनुरूप बिक्री नहीं हुई.