समस्तीपुर : समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस ऑफिस पर परिजनों के साथ शोर-शराबा कर रही एक महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने समझा बुझाकर छोड़ दिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईधारा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी़.
इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्ष के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था़ इसी मामले को लेकर एक पक्ष के सुनील महतो की पत्नी अपने परिजनों के साथ अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंच गयी थी. ऑफिस के बाहर शोर-शराबा करने के कारण उसे महिला थाना पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया था़ बाद में उसके पक्ष को जानने के उपरांत पुलिस ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे मुक्त कर दिया.