समस्तीपुर : दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 के उच्चीकरण का कार्य के लिए 30 मई से एक माह तक एक जोड़ी सवारी गाड़ी का आंशिक समापन एवं दो सवारी गाडियों को नियंत्रित करते हुए चलाया जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 55223/55224 कटिहार- दरभंगा -कटिहार सवारी गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी स्टेशन पर होगा तथा
यहीं से यह वापसी के लिए खुलेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या 75209 समस्तीपुर – जयनगर डेमू सवारी गाड़ी समस्तीपुर से 30 मिनट देर से खुलेगी एवं समस्तीपुर और दरभंगा के बीच 30 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 55218 जयनगर – दरभंगा सवारी गाड़ी जयनगर से 30 मिनट देर से खुलेगी एवं जयनगर और दरभंगा के बीच 30 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी.