उजियारपुरः थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राम सागर सिंह के पुत्र महेश सिंह (28) की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की भांति ही रविवार की संध्या युवक राज मिस्त्री का काम कर ट्रेन से वापस अपने घर लौट रहा था. वापसी में समस्तीपुर से वह स्पेशल ट्रेन में सवार हो गया था. जिसका ठहराव उजियारपुर स्टेशन पर नहीं है.
लेकिन जैसे ही ट्रेन उजियारपुर स्टेशन पहुंची वह ट्रेन से उतरने लगा. इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लाश कई टुकड़ों में बंट गये. जिससे यात्रियों के बीच चीख मच गयी. स्टेशन अधीक्षक डीपी राय ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल जीआरपी समस्तीपुर को दी गयी. जीआरपी शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी.