Advertisement
सूई लगाते ही बिगड़ी तबीयत
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में शुक्रवार की सुबह स्लाइन व सुई लगाते ही एक महिला की तबीयत और खराब हो गयी़ इस घटना से मरीज के परिजन हड़बड़ा गये और तत्काल डॉक्टर से दिखाने के लिए पूरा सदर अस्पताल छान मारा लेकिन न तो उन्हें महिला डॉक्टर मिली और न ही किसी […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में शुक्रवार की सुबह स्लाइन व सुई लगाते ही एक महिला की तबीयत और खराब हो गयी़ इस घटना से मरीज के परिजन हड़बड़ा गये और तत्काल डॉक्टर से दिखाने के लिए पूरा सदर अस्पताल छान मारा लेकिन न तो उन्हें महिला डॉक्टर मिली और न ही किसी स्वास्थ्यकर्मी ने उसकी सहायता की़
थक हार कर वह घटना की शिकायत लेकर डीएस डा़ एएन शाही के पास पहुंचा इसके बाद मरीज का समुचित इलाज शुरू हुआ़ बताया जाता है कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के मियारी गांव से प्रियंका कुमारी को प्रसव पीड़ा पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ परिजनों के अनुसार प्रसव कक्ष में नर्सों ने उसे आरएल का स्लाइन लगाया़ दवा चढ़ने के साथ ही मरीज को रियेक्शन कर गया और मरीज बेचैन हो गयी़ प्रसव कक्ष में उस वक्त डॉक्टर नहीं रहने के कारण नर्सों ने मरीज के परिजनों को ओपीडी जा कर डॉक्टर से मिलने की सलाह दी़ इसके बाद मरीज के परिजन डॉक्टर की तलाश में सदर अस्पताल में काफी देर तक इधर-उधर भटकते रहे़ इस घटना को लेकर पूछे जाने पर डीएस डॉ़ एएन शाही ने बताया कि यह दवाई किसी-किसी मरीज को सूट नहीं करती है तब ऐसी नौबत सामने आ जाती है़ घटना के समय डॉक्टर ओपीडी में थीं.
मरीज को गोद में लेकर पहुंचा ओपीडी
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन उसे गोद में उठाकर ही जांच के लिए ओपीडी पहुंच गये़ अचानक मरीज को गोद में लेकर दौड़ रहे युवक को देखकर लोग अचंभित हो गये़ जिज्ञासावस ओपीडी में लोगों की भीड़ जुट गयी़ भीड़ को देख मीडियाकर्मी भी पहुंच गये़ इसके बाद मामले का खुलासा हुआ़ बताया जाता है कि उजियारपुर के सलेमपुर की 85 वर्षीय महिला बच्ची देवी को परिजनों ने इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था़ जहां चिकित्सकों ने उसे इसीजी और ब्लड जांच कराने को कहा़ पहले मरीज के परिजनों ने स्ट्रेचर की खोज की नहीं मिलने पर वे मरीज को गोद में उठाकर ही ओपीडी ले गये़ मरीज को स्ट्रेचर नहीं दिये जाने की बाबत पूछे जाने पर डीएस डॉ़ एएन शाही ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में दो-दो स्ट्रेचर रखा हुआ है़ मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर की मांग करनी चाहिए थी लेकिन वे हड़बड़ी में मरीज को गोद में ही उठा कर जांच के लिए ले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement