वारदात. पांच फरवरी से गायब थी भागीरथपुर गांव की बच्ची, गेहूं के खेत में मिला शव
Advertisement
अपहृत बच्ची की गला दबाकर हत्या
वारदात. पांच फरवरी से गायब थी भागीरथपुर गांव की बच्ची, गेहूं के खेत में मिला शव कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव से पिछले पांच फरवरी से गायब बच्ची का शव बुधवार को मुक्तापुर गांव के गाड़ा टोल के पास अरुण रॉय के गेहूं खेत से बरामद किया गया है. वह मोहम्मद मुनाजिर की […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव से पिछले पांच फरवरी से गायब बच्ची का शव बुधवार को मुक्तापुर गांव के गाड़ा टोल के पास अरुण रॉय के गेहूं खेत से बरामद किया गया है. वह मोहम्मद मुनाजिर की सात वर्षीय पुत्री साहिस्ता है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने अपहरण के बाद बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी है. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गेहूं
खेत में लाकर फेंक दिया. पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है. घटना से अब साफ हो गया है कि बच्ची का अपहरण किया गया था. हालांकि, अपराधियों ने किस मंशा से अपहरण किया था. इसका खुलासा नहीं हो सका है.
पांच फरवरी से लापता थी बच्ची : बता दें कि पिछले पांच फरवरी को मो मुनाजिर की सात वर्षीय पुत्री साहिस्ता अपने दरवाजे पर खेल रही थी. इसी क्रम में वह वहां से अचानक गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. इसके बाद से पुलिस
बच्ची को ढूंढ़ने में जुटी थी. इधर, परिजन भी अपने स्तर से उसकी खोजबीन में जुटी थी.
संदेह के आधार पर युवक भेजा गया जेल : इस मामले में ग्रामीणों की राय से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक मो. अलाउद्दीन का पुत्र मोहम्मद निराले है. पुलिस का बताना है कि पूछताछ के क्रम में निराले की गतिविधि को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे थे. इसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी थी. इसी बीच बुधवार की संध्या बच्ची का शव गेहूं खेत से बरामद किया गया.
मां ने कहा, अपराधी को खोजकर फांसी पर लटकाओ : फिलवक्त बच्ची की मां शमीमा परवीन के पास दो बच्ची ही है. बड़ी नौ साल की व छोटी सात साल की है. इसमें छोटी बच्ची का पिछले पांच फरवरी से ही गायब रहने के कारण पुलिस के लिए लगातार एक चुनौती बनी हुई थी. बच्ची का शव बरामद होते ही लोगों में मातम है. वहीं नामजद अभियुक्त के प्रति आक्रोश भी है. उसकी मां का बताना है कि आखिर इतनी छोटी बच्ची किसी का क्या बिगाड़ सकती है. ऐसे में हत्या करना एक जघन्य अपराध है. पुलिस अपराधी की पहचान कर उसे कानून से फांसी की सजा दिलाये.
इस बाबत थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर का बताना है कि जांच में वैज्ञानिक पद्धति अपनायी जा रही है. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. इन सबके अलावा पोस्टमार्टम आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. वैसे मृत बच्ची की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान की जा रही है.
सऊदी में नौकरी करता है बच्ची का पिता
ग्रामीणों का बताना है कि मृतक बच्ची के पिता अरब में रहकर नौकरी कर रहा है. इससे घर की माली हालत ठीक-ठाक है. शायद इसी को ध्यान में रखकर बच्ची का अपहरण किया गया होगा. पुलिस की दबिश को देखते हुए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement