समस्तीपुर : सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएस डॉ एएन शाही के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है़ अब किसी भी परिस्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सक डीएस डॉ एएन शाही के साथ काम करने को राजी नहीं हैं. इसको लेकर सोमवार को भासा के जिला सचिव सह वरिष्ठ सर्जन डॉ एबी सहाय की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के चिकित्सकों की आपात बैठक हुई.
इसमें चिकित्सकों ने डीएस को यहां से हटाने की एक सूत्री मांग को लेकर विशेष रणनीति तैयार की़ डीएस के विरुद्ध सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएम व सीएस को त्राहिमाम संदेश भेजने का भी निर्णय लिया़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ सहाय व डॉ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि डीएस काफी दिनों से सदर अस्पताल के चिकित्सकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. इनके प्रताड़ना से तंग आकर डॉ वरूण, डॉ उदयन, डॉ राजेंद्र कृष्ण समेत कई डॉक्टर यहां से जा चुके हैं.
वहीं 29 दिसंबर को इएनटी की महिला चिकित्सक नुजहत परवीन के साथ हुई घटना ने अब चिकित्सकों के सब्र का बांध तोड़ दिया है़ बैठक में मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि डीएस चिकित्सकों को प्रताड़ित भी करते हैं. ऊपर से महादिलत आयोग में जाकर शिकायत भी करते हैं. बैठक में भासा के जिला सचिव डॉ एबी सहाय, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ बीपी राय, डॉ क्रांति, डॉ बीके सिंह एवं डॉ नागमणि आदि मौजूद थे़