27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों ने डीएस के खिलाफ खोला मोर्चा

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएस डॉ एएन शाही के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है़ अब किसी भी परिस्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सक डीएस डॉ एएन शाही के साथ काम करने को राजी नहीं हैं. इसको लेकर सोमवार को भासा के जिला सचिव सह वरिष्ठ सर्जन डॉ एबी सहाय की अध्यक्षता में […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएस डॉ एएन शाही के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है़ अब किसी भी परिस्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सक डीएस डॉ एएन शाही के साथ काम करने को राजी नहीं हैं. इसको लेकर सोमवार को भासा के जिला सचिव सह वरिष्ठ सर्जन डॉ एबी सहाय की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के चिकित्सकों की आपात बैठक हुई.

इसमें चिकित्सकों ने डीएस को यहां से हटाने की एक सूत्री मांग को लेकर विशेष रणनीति तैयार की़ डीएस के विरुद्ध सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएम व सीएस को त्राहिमाम संदेश भेजने का भी निर्णय लिया़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ सहाय व डॉ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि डीएस काफी दिनों से सदर अस्पताल के चिकित्सकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. इनके प्रताड़ना से तंग आकर डॉ वरूण, डॉ उदयन, डॉ राजेंद्र कृष्ण समेत कई डॉक्टर यहां से जा चुके हैं.

वहीं 29 दिसंबर को इएनटी की महिला चिकित्सक नुजहत परवीन के साथ हुई घटना ने अब चिकित्सकों के सब्र का बांध तोड़ दिया है़ बैठक में मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि डीएस चिकित्सकों को प्रताड़ित भी करते हैं. ऊपर से महादिलत आयोग में जाकर शिकायत भी करते हैं. बैठक में भासा के जिला सचिव डॉ एबी सहाय, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ बीपी राय, डॉ क्रांति, डॉ बीके सिंह एवं डॉ नागमणि आदि मौजूद थे़

डॉक्टरों ने बैठक में आंदोलन का लिया निर्णय, डीएस बता रहे चिकित्सकों का षड्यंत्र
क्यों फंसा है पेच
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक दिसंबर माह के अंत में डीएस डॉ एएन शाही का ओपीडी के इएनटी विभाग में चिकित्सक नुजहत परवीन के साथ काफी नोकझोंक हो गयी थी़ इसको लेकर नुजहत परवीन ने महिला आयोग में डीएस के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद डीएस ने सदर अस्पताल के चार-पांच चिकित्सकों पर षड्यंत्र रचकर फंसाने की साजिश व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महादलित आयोग में शिकायत दर्ज करा दी़ डीएस का कहना है कि कुछ चिकित्सक अस्पताल में षड्यंत्र रचकर फंसाने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें