आक्रोश. पेंशन से वंचित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे
Advertisement
प्रखंड कार्यालय का घेराव
आक्रोश. पेंशन से वंचित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ लगाये नारे मोरवा : वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित इंद्रवारा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया. लोगों का आरोप था कि प्रखंड प्रशासन उनकी दयनीय दशा के प्रति गंभीर नहीं है और विकास मित्र के द्वारा उनकी […]
मोरवा : वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित इंद्रवारा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया. लोगों का आरोप था कि प्रखंड प्रशासन उनकी दयनीय दशा के प्रति गंभीर नहीं है और विकास मित्र के द्वारा उनकी उपेक्षा की जाती है. बार बार कागजात दिये जाने के बावजूद उनका पेंशन चालू नहीं हो रहा है. पहले तो लोगों ने आमरण अनशन करने का निर्णय ले यहां कार्यक्रम शुरू किया लेकिन पदाधिकारी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद उनका गुस्सा थोड़ा कम हुआ और गतिरोध समाप्त हो गया. इस बाबत मुखिया पति संजय राय ने बताया कि पंचायत में लाभुकों की संख्या करीब ग्यारह सौ है
लेकिन पेंशन सिर्फ तीन सौ लोगों को ही मिल रहा है. बाकी लोग काफी समय से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उनका पेंशन चालू नहीं हुआ है. इस बाबत बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. सभी लोगों को पेंशन का लाभ मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. लोगों की शिकायत मिल रही है. दोषी कर्मी पर कार्रवाई होगी. इधर, वंचित लोगों ने कहा है कि यदि स्थानीय प्रशासन का ध्यान इससे भी नहीं टूटा, तो इस मुद्दे को लेकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
बीडीओ के आश्वासन के बाद खत्म हुआ अनशन
बीडीओ बोले, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
पेंशन से वंचित लोगों ने किया एलान, प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान, तो करेंगे आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement