समस्तीपुरः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट 2014 की इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम मई के तीसरे सप्ताह तक आने की संभावना है़ पिछले साल बोर्ड द्वारा 16 मई को इंटर साइंस का परिणाम घोषित किया गया था़. वर्ष 2013 में बिहार बोर्ड ने देश भर के सभी परीक्षा बोर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे पहले इंटर साइंस का परिणाम प्रकाशित किया था़.
बिहार बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है कि इस साल भी इंटर साइंस का रिजल्ट जल्द से जल्द प्रकाशित कर दिया जाये. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 की इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है़ . फिलहाल टेबलेशन का कार्य चल रहा है़. टेबलेशन का काम पूरा होने के बाद सभी मूल्यांकन केंद्रों के हेड द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को टॉप टेन परीक्षार्थियों की कपी सौंप दी जायेगी़ समिति उन कॉपियों को विशेषज्ञों से पुन: जांच करा कर उसे समिति की वेबसाइट पर अपलोड करेगी़.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा बोर्ड को 5 जून से पहले प्लस टू साइंस का रिजल्ट प्रकाशित करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेजों में दाखिला लेने में परेशानी न हो़. गत वर्ष से जेइइ परीक्षा पैटर्न में बदलाव के कारण जेइइ मेन परीक्षा के परिणाम के बाद जेइइ एडवांस में बैठने के लिए इंटर साइंस का रिजल्ट होना जरुरी है, क्योंकि जेइइ एडवांस में वही छात्र बैठ सकता है जिसने प्लस टू में टॉप ट्वेंटी परसेंटाइल प्राप्त किया हो़. यही कारण है कि इस साल से समिति रिजल्ट के साथ ही परीक्षार्थियों का टॉप ट्वेंटी परसेंटाइल भी प्रकाशित कर देगी़.