Advertisement
2020 तक किसानों की आय होगी दोगुनी
समस्तीपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह देश किसानों का है. गांव मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा. आजादी के बाद 1964 तक कृषि क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ. इसका दंश 70 वर्षों से किसान भोग रहे हैं. लेकिन, अब सत्ता के मौसम का मिजाज बदल गया […]
समस्तीपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह देश किसानों का है. गांव मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा. आजादी के बाद 1964 तक कृषि क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ.
इसका दंश 70 वर्षों से किसान भोग रहे हैं. लेकिन, अब सत्ता के मौसम का मिजाज बदल गया है. भारत सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसे हर हाल में पूरा करना है.
डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में रविवार को तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन करने के बाद किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय अपनी आय बढ़ा कर आत्मनिर्भर बने. किसान इससे सीख लेंगे. कृषि विकास के लिए कुशल मानव संसाधन का विकास करना होगा.
नयी नयी तकनीक जरूरी है. इसे विकसित करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है. इसके साथ ही इन तकनीकों को किसान हित में विकसित करते हुए खेतों तक पहुंचाना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालयों को कदम उठाना होगा.
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाने की जरूरत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा 2020 तक किसानों कि देश के पूर्वी राज्य कमजोर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जब तक यह मजबूत नहीं होगा देश संपूर्ण रूप से शक्तिमान नहीं हो सकता है. इसके लिए कुशल मानव संसाधन शिक्षा पद्धति विकसित करना होगा. मंत्री ने कहा कि बेतहाशा उर्वरकों के प्रयोग से धरती बीमार हो रही है. इसके निजात पाने के लिए जैविक खेती को अपनाना होगा. इससे पूर्व मंत्री ने यूनिवर्सिटी परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मेला का उद्घाटन किया. अध्यक्षता कुलपति डाॅ आरसी श्रीवास्तव ने की. मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपनिदेशक डाॅ एके सिंह, डाॅ अंजनी कुमार आदि मौजूद थे. बुके, मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement