समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के डढिया गांव में महज एक बाइक नहीं दिये जाने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को जला दिया. गंभीर स्थिति में विवाहिता को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में पीड़िता पूजा की मां हथौड़ी कोठी थाना के मर्की निवासी सीमा देवी ने बताया कि वे अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व डढिया गांव में की थी. ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर पूजा के साथ मारपीट किया करते थे. बुधवार की रात में घटना की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
इधर, पीड़िता पूजा ने बताया कि दो तीन दिन से उसके साथ मारपीट किया जा रहा था. बुधवार को वह घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान उसके शरीर पर केरोसिन ङिाड़क कर आग लगा दिया गया. घटना में उसका शरीर बूरी तरह झुलस गया है. पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस बयान लेकर चली गयी है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.