मंथन. नप बोर्ड की तीन घंटे चली बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच बनी सहमति
Advertisement
अब प्रत्येक माह होगी बोर्ड की बैठक
मंथन. नप बोर्ड की तीन घंटे चली बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच बनी सहमति समस्तीपुर : नगर परिषद के नवगठित बोर्ड की दूसरी सामान्य बैठक नगर भवन में मंगलवार को मुख्य पार्षद तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, उप मुख्य पार्षद शारिक रहमान लवली सहित सभी वार्ड के पार्षद […]
समस्तीपुर : नगर परिषद के नवगठित बोर्ड की दूसरी सामान्य बैठक नगर भवन में मंगलवार को मुख्य पार्षद तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, उप मुख्य पार्षद शारिक रहमान लवली सहित सभी वार्ड के पार्षद उपस्थित हुए. सभी पार्षदों को गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत बैठक में सफाई कर्मियों व साफ-सफाई को धारदार बनाने व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में पक्ष व प्रतिपक्ष आपस में कई मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे, लेकिन शहर को विकास के नाम पर कुछ नहीं मिला.
पार्षद सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, कुमारी मीरा मिश्रा, उमेश मिश्रा आदि ने शहर में हो रही साफ-सफाई व्यवस्था पर कई प्रश्न खड़े करते हुए इओ से जवाब मांगा. इस क्रम में पार्षदों ने हर माह बैठक बुलाने की मांग की है. इस मुद्दे पर सभी पार्षदों की सहमति भी बनी. बता दें कि इससे पूर्व बोर्ड की बैठक विगत छह जुलाई 17 को आयोजित की गयी थी. कुछेक पार्षदों ने भत्ता की राशि के संबंध में भी पूछताछ की. इओ ने बताया कि विभाग के द्वारा पार्षदों के भत्ता से संबंधित चेक भेजा जाता है,
जिसपर पार्षदों का नाम अंकित होता है. इसलिए राशि में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. पार्षद सुनील कुमार ने स्थायी समिति की बैठक से संबंधित पूछताछ की, तो इओ ने बताया कि अबतक एक बैठक हुई है.
पार्षद उमेश मिश्रा ने कार पार्किंग व मोटरसाइकिल पार्किंग के टेंडर से संबंधित जानकारी तलब की. बैठक में वरिष्ठ पार्षद विनोद कुमार गुप्ता, उषा देवी, वीणा देवी, प्रदीप कुमार शिवे, शकीला खातून, राहुल कुमार, आनंद भूषण, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र नारायनण, शंकर कुमार, नजीमा खातून, नंदनी कुमारी, मोनिका चौरसिया, ललिता देवी, भारती कुमारी, बैजंती देवी, रिंकू कुमारी, रूबी कुमारी, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, प्रेम शंकर, भूपेंद्र सिंह, आलोक कुमार व अन्य नप कर्मी मौजूद थे.
कर्पूरी बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए दर निर्धारित : बोर्ड की बैठक में कर्पूरी बस पड़ाव से प्राप्त हो रहे राजस्व की भी समीक्षा की गयी. नप इओ ने बताया कि प्रतिदिन बस पड़ाव से मात्र औसत 12 हजार रुपये कलेक्शन आ रहा है.
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा ने एक करोड़ 91 लाख रुपये कर्पूरी बस पड़ाव के लिए तय किये हैं. इसके लिए कई बार टेंडर भी निकाला गया. लेकिन, रेट अधिक होने के कारण किसी ने भी टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. पार्षदों ने एक करोड़ आठ लाख पर टेंडर प्रक्रिया कराने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में दिया है, ताकि उचित राजस्व प्राप्त हो सके. इस वित्तीय वर्ष में बाकी बचे माह के लिए नौ लाख रुपये महीना पर कर्पूरी बस पड़ाव के बंदोबस्ती पर सहमति बनी. इओ ने सभी पार्षदों को वार्ड समिति जल्द गठित करने का अनुरोध किया.
ताकि, स्वतंत्र रूप से पार्षद वार्डों का विकास कर सके.
एक माइक पर आ गये हुजूर…
नप बोर्ड की आहूत बैठक में अपनी बात कहने में हो रही परेशानी पर पार्षदों ने प्रधान सहायक पर व्यंग के तीर छोड़ते हुए कहा कि पहली बैठक में दो माइक हुआ करते थे. हुजूर, इसमें भी कटौती करते हुए एक माइक के सहारे बोलने पर मजबूर कर दिये हैं. इस क्रम में बिजली गुल हो गयी. जेनेरेटर चलाने का निर्देश भी दिया गया. बावजूद जेनेरेटर नहीं चला. अचानक बिजली आयी, तो प्रधान सहायक के चेहरे पर रौनक आ गयी. बैठक के क्रम में पार्षदों को भोजन भी पन्नी से सील कर प्लेट में दिया गया. लेकिन, पन्नी की सील इतनी मजबूत थी कि उसे हटाने के लिए ब्लेड का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement